You’re only a stranger once. Subscribe us to Become A Member

Dharmendra Prayer Meet Live:प्रार्थना सभा से सामने आईं तस्वीरें, सोनू निगम ने गाए गाने; शाहरुख-सलमान पहुंचे – Dharmendra Prayer Meet And Live News Updates Hema Malini Bobby Deol Sunny Deol Esha Deol

Abdul

09:30 PM, 27-Nov-2025

प्रेयर मीट से जाते दिखे सनी देओल

देओल परिवार की ओर से धर्मेंद्र के लिए प्रार्थना सभा रखी गई थी। अब प्रेयर मीट खत्म होने के बाद सनी देओल अपने घर की तरफ जाते हुए नजर आए हैं। 

09:06 PM, 27-Nov-2025

प्रार्थना सभा में पहुंचे निखिल द्विवेदी 

देओल परिवार के करीबी अभिनेता निखिल द्विवेदी भी धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में पहुंचे हैं।

 

 

08:19 PM, 27-Nov-2025

सबका धन्यवाद करते दिखे सनी-बॉबी

धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा से सनी देओल और बॉबी देओल की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई है। तस्वीर में दोनों भाई प्रार्थना सभा में पहुंचे मेहमानों का हाथ जोड़कर धन्यवाद करते नजर आ रहे हैं।

 

 

08:11 PM, 27-Nov-2025

राजकीय सम्मान ना मिलने पर बोले मुकेश खन्ना

इस मौके पर जब मुकेश खन्ना से पूछा गया कि धर्मेंद्र को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी जानी चाहिए थी? तो उन्होंने कहा कि यह पारिवारिक मामला है। इस पर मैं कुछ नहीं कहूंगा।

 

08:08 PM, 27-Nov-2025

सोनाक्षी-माधुरी भी प्रार्थना सभा में पहुंचीं

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल भी धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में पहुंचे हैं। इसके अलावा माधुरी दीक्षित भी धरम जी को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचीं।

 

08:06 PM, 27-Nov-2025

देओल परिवार ने सभी का धन्यवाद किया 

धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में पहुंचे सभी करीबियों और शुभचिंतकों को देओल परिवार ने धन्यवाद कहा है। साथ ही प्रेयर मीट में सोनू निगम ने भी अपने गानों से धरम जी को श्रद्धांजलि दी है।

 

 

 

 

07:32 PM, 27-Nov-2025

धर्मेंद्र के प्रेयर मीट में पहुंचे शाहरुख खान

शाहरुख खान भी धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में शामिल हुए। शाहरुख के अलावा उनके बेटे आर्यन खान भी यहां अलग पहुंचे। 

 

07:12 PM, 27-Nov-2025

अभिषेक-ऐश्वर्या भी प्रार्थना सभा में पहुंचे

धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन भी पहुंचे हैं। ऐश्वर्या-अभिषेक के अलावा आदित्य रॉय कपूर, नेहा धूपिया जैसे सेलेब्स भी देओल परिवार के दुख में शामिल हुआ।

 

07:02 PM, 27-Nov-2025

प्रार्थना सभा में पहुंचीं अमीषा पटेल

धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी प्रार्थना सभा में उनके करीबी पहुंच रहे हैं। अभिनेत्री अमीषा पटेल भी देओल परिवार के दुख में शामिल होने के लिए पहुंची हैं। 

 

06:35 PM, 27-Nov-2025

सलमान खान धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंचे

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में पहुंचे हैं। सलमान के साथ यहां उनकी फुल सिक्योरिटी भी नजर आई।

 



Source link

Leave a Comment