09:30 PM, 27-Nov-2025
प्रेयर मीट से जाते दिखे सनी देओल
देओल परिवार की ओर से धर्मेंद्र के लिए प्रार्थना सभा रखी गई थी। अब प्रेयर मीट खत्म होने के बाद सनी देओल अपने घर की तरफ जाते हुए नजर आए हैं।
09:06 PM, 27-Nov-2025
प्रार्थना सभा में पहुंचे निखिल द्विवेदी
देओल परिवार के करीबी अभिनेता निखिल द्विवेदी भी धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में पहुंचे हैं।
08:19 PM, 27-Nov-2025
सबका धन्यवाद करते दिखे सनी-बॉबी
धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा से सनी देओल और बॉबी देओल की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई है। तस्वीर में दोनों भाई प्रार्थना सभा में पहुंचे मेहमानों का हाथ जोड़कर धन्यवाद करते नजर आ रहे हैं।
Emotions Roll At Dharmendra Deol Ji’s Prayer Meet 🔅Celebration Of Life🔅
An Emotional Sunny Deol Along With Bobby & Family Greet All. Whole Bollywood Has Joined The Family For A Legendary Sign Off To OG MEGASTAR “Dharm Ji”🙏🏻 pic.twitter.com/S3d5YPQ4JW
— Bollywood Legacy Channel (@LegacyChannel_) November 27, 2025
Deol family greeting all at prayer meet of Dharam paji 🙏🙏.#Dharmendra https://t.co/QZVbIZFhmp pic.twitter.com/zlUrSXmsdS
— LegendDeols (@LegendDeols) November 27, 2025
जिंदादिली ही जिंदगी है ❤️❤️
धरम पाजी मुस्कराते हुए सबके दिलो में यूही बने रहेगे । pic.twitter.com/C6ZI6q1KSA
— LegendDeols (@LegendDeols) November 27, 2025
08:11 PM, 27-Nov-2025
राजकीय सम्मान ना मिलने पर बोले मुकेश खन्ना
इस मौके पर जब मुकेश खन्ना से पूछा गया कि धर्मेंद्र को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी जानी चाहिए थी? तो उन्होंने कहा कि यह पारिवारिक मामला है। इस पर मैं कुछ नहीं कहूंगा।
08:08 PM, 27-Nov-2025
सोनाक्षी-माधुरी भी प्रार्थना सभा में पहुंचीं
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल भी धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में पहुंचे हैं। इसके अलावा माधुरी दीक्षित भी धरम जी को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचीं।
08:06 PM, 27-Nov-2025
देओल परिवार ने सभी का धन्यवाद किया
धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में पहुंचे सभी करीबियों और शुभचिंतकों को देओल परिवार ने धन्यवाद कहा है। साथ ही प्रेयर मीट में सोनू निगम ने भी अपने गानों से धरम जी को श्रद्धांजलि दी है।
जिंदादिली ही जिंदगी है ❤️❤️
धरम पाजी मुस्कराते हुए सबके दिलो में यूही बने रहेगे । pic.twitter.com/C6ZI6q1KSA
— LegendDeols (@LegendDeols) November 27, 2025
Deol family greeting all at prayer meet of Dharam paji 🙏🙏.#Dharmendra https://t.co/QZVbIZFhmp pic.twitter.com/zlUrSXmsdS
— LegendDeols (@LegendDeols) November 27, 2025
07:32 PM, 27-Nov-2025
धर्मेंद्र के प्रेयर मीट में पहुंचे शाहरुख खान
शाहरुख खान भी धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में शामिल हुए। शाहरुख के अलावा उनके बेटे आर्यन खान भी यहां अलग पहुंचे।
07:12 PM, 27-Nov-2025
अभिषेक-ऐश्वर्या भी प्रार्थना सभा में पहुंचे
धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन भी पहुंचे हैं। ऐश्वर्या-अभिषेक के अलावा आदित्य रॉय कपूर, नेहा धूपिया जैसे सेलेब्स भी देओल परिवार के दुख में शामिल हुआ।
07:02 PM, 27-Nov-2025
प्रार्थना सभा में पहुंचीं अमीषा पटेल
धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी प्रार्थना सभा में उनके करीबी पहुंच रहे हैं। अभिनेत्री अमीषा पटेल भी देओल परिवार के दुख में शामिल होने के लिए पहुंची हैं।
06:35 PM, 27-Nov-2025
सलमान खान धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंचे
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में पहुंचे हैं। सलमान के साथ यहां उनकी फुल सिक्योरिटी भी नजर आई।